बुधवार, 13 जनवरी 2010

गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को वस्त्र वितरण 18 को -शा.विधि महा.विद्यालय मुरैना की एनएसएस इकाई द्वारा

गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को वस्त्र वितरण 18 को -शा.विधि महा.विद्यालय मुरैना की एनएसएस इकाई द्वारा

मुरैना.. शासकीय विधि महाविद्यालय मुरैना की राष्ट्रीय सेवा इकाई द्वारा गरीब एवं असहाय व्यक्ति एवं उनके परिवार के सदस्यों को ऊनी व गर्म कपड़ो का वितरण कैम्प का आयोजन 18 जनवरी सोमवार को दोपहर 12.30 बजे पर किया जा रहा है।

शासकीय विधि महाविद्यालय मुरैना के राष्ट्रीय सेवा योजना एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी रामेन्द्र सिंह तोमर क्रीडा अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अम्बेडकर स्टेडियम मुरैना के बगल से मेला ग्राउण्ड परिसर में खुले आसमान में जीवन व्यतीत करने वाले गरीब,असहाय व्यक्तियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को वस्त्र वितरण महाविद्यालय के एन.एस.एस के छात्र छात्राओं द्वारा किया जावेगा।

अत: जो छात्र-छात्रऐं स्टाफ व उनके रिश्तेदार मित्रगण या अन्य संस्थायें जो इस नेक काम में सहयोग प्रदान करना चाहती हैं वे अपने-अपने पुराने व गर्म  कपड़े दिनांक 16 दिसम्बर शनिवार तक शासकीय विधि महाविद्यालय मुरैना की राष्ट्रीय सेवा योजना एन.एस.एस. इकाई में जमा कर सकते है।  शासकीय विधि महाविद्यालय मुरैना के प्राचार्य प्रो. विनोद कांकर, जनभागीदारी अध्यक्ष संजय उपाध्याय, छात्रसंघ अध्यक्ष नारायण सिंह तोमर, सचिवस  कु. कीर्ति अजमेरिया, प्रो. अशोक भदौरिया, प्रो. रमेश कुशवाह, मनोज शर्मा, महावीर शर्मा, शैलेन्द्र गुप्ता, बनवारी लाल शर्मा, सचिव रावत एवं सतीश गौडसेले आदि ने सभी सहयोगियों से अधिक से अधिक सहयोग देने का आग्रह किया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :