लापता बालक नही लगा सुराग
मुरेना..खटीक मोहल्ला तुस्सीपुरा से एक माह पूर्व लापता हुऐ बालक का अभी तक कोई सुराग नही लगा है रामवीर खटीक पुत्र संजय 2 मार्च को घर से बाजार के लिये निकला था मगर अभी तकवह घर वापिस नही आया परिजनो शहर कोतवाली में बालक के गुम होने की शिकायत भी दर्ज
करादी है लापता बालक के पिता रामवीर का कहना है कि पुलिस कार्यवाही करने में कोतहाई बरत रही है रामवीर ने पुलिस अधिकारियों से बालक सुराग लगाने हेतु कार्यवाही करने की मांग की है
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें