पात्रता परीक्षा में असफल गुरूजियों का समाधान शिविर 25 से 29 मई तक
मुरैना - डायट राज्य शिक्षा केन्द्र भोपला द्वारा जारी पत्र क्रमांक 2804 दिनांक 2.5.09 को प्राप्त हुआ उस में बताया कि शासकीय शिक्षा गारंटी शाला में कार्यरत गुरूजी एनएफई के अनुदेश को व्यापम व्यवसायिक परीक्षा मंडल वर्ष 2008 में पात्रता परीक्षा में असफल गुरूजी 25 मई से 29 मई 09 तक प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. में समाधान शिविर आमंत्रित किया गया हैं। प्राचार्य शा.उत्कृष्ट उ.मा. को प्रशिक्षण का दायित्व सौपा है। 18 व 19 मई को कैलारस में विज्ञान,गणित एवं अग्रेजी एक-एक व्याख्याता एसटी प्रशिक्षण भेजे गये,वही प्रथम चरण 18 मई से 19 मई को पोरसा अम्बाह डाइट व डीपी सी कुल 27 तथा 19 मई को जौरा कैलारस पहाडगढ व सबलगढ कुल 27 एसटी को प्रशिक्षण दो चरण में होगा तथा दिनांक 25 से 29 मई को समाधान शिविर प्रस्तावित है मुरैना विकास खण्ड डाइट स्तर पर शिविर लगेगा उक्त सूचना से संम्बन्धित डाइट में सम्पर्क कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें