बस और टे्रक्टर की टक्कर से दो घायल
मुरैना। बस और टे्रक्टर की चपेट में आने से दो लोग घायल हो गये। अलग अलग जगहों पर हुई सडक दुर्घटनाओं के लिये जिम्मेदार वाहन चालाकंों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल करा दिया है
पुलिस के अनुसार कैलारस थाना अन्तर्गत एमएसरोड पर बस क्रमांक एमपी06-वी-817 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर सुरेश तोमर निवासी चम्बल कालोनी को टक्कर मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने चालक के विरूद्ध धारा 279,337 का मामला दर्ज कर लिया हैं।
एक अन्य जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली अन्तर्गत हाईवे पर उद्योग केन्द्र के सामने लाल कलर के महिन्द्रा टे्रक्टर की चपेट में आने से सोनू पुत्र माता प्रसाद निवासी सिलावली भिण्ड घायल हो गया पुलिस ने दीवान सिकरवार की रपट पर से टै्रक्टर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें