शुक्रवार, 8 मई 2009

विजयपुर शहर में पीने के पानी का संकट ..नपं सीएमओ व अध्यक्ष वेपरवाह.....

विजयपुर शहर में पीने के पानी का संकट ..नपं सीएमओ व अध्यक्ष वेपरवाह.....

विजयपुर शहर में पीने के पानी का संकट है और नगर पंचायत के अधिकारी तथा जनता के प्रतिनिधि गर्मी के इस मौसम में भीषण पेयजल संकट की समस्या से निपटने की बजाय आपस में लड झगड रहे है। जिला प्रशासन ने अगर समय रहते शहर में पीने के पानी की समस्या से निपटने हेतु कारगर कदम नही उठया तो आने वाले समय में समस्या और बिकराल रूप धारण कर लेगी।

गर्मी के मौसम में शासन और प्रशासन द्वारा पेयजल की कमी वाले क्षेत्र में परिवहन के जरिये पानी मुहैया कराने की व्यवस्था की जाती है शहर में बर्तमान में यह व्यवस्था अधिकारी और अध्यक्ष के बीच जारी बर्चस्व की लडाई के भेंट चढ गई है। बताया जाता है कि शहर के कई बार्डो में पानी के टेंकर सुविधा शुल्क लेकर पहुँचाये जा रहे है जव कि गरीव बर्ग बाहुल्य बार्डो के बाशिंदे पीने के पानी केलिये दर दर की ठोकरें खाने के लये मजबूर है। शहर में सार्वजनिक जगहों पर प्याऊ लगाने की जवावदारी होती है मगर बर्तमान में नगर पंचायत द्वारा उसका भी विर्हन नही किया जा रहा है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :