शुक्रवार, 8 मई 2009

कंट्रोल के गेंहू का हो रहा है बंदर वांट

कंट्रोल के गेंहू का हो रहा है बंदर वांट

विजयपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीब उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर गेहूं वितरण के  लिये आवंटित गेहूं का कतिपय उचित मूल्य की दुकान पर अधिकारियों की मिली भगत से बंदर वांट हो रहा हैं।

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार गोहटा रोड की उचित मूल्य की दुकान क्रमांक 5,6 7 पर गेंहू का वितरण गरीब उपभोक्ताओं में न करते हुये कंन्ट्रोल मालिकों और विभागीय अधिकारियों के बीच बंदर वांट कर गेंहू को हडपा जा  रहा है प्रशासन से कन्ट्रोल की दुकानाें पर हो रही उक्त धांधली पर रोक लगाने की मांग है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :