हीरामन सरकार पर विशाल मेला आज
मुरैना- हीरामन सरकार धाम पर विशाल मेला का आयोजन  दिनांक 8  मई शुक्रवार को किया गया है। श्री हीरामन सरकार धाम के परम  पूज्यसंत श्री श्री 1008 हरप्रसाद महाराज के कृपापात्र  हीरामन सरकार के मंहत श्री श्री 1008 राजेन्द्र दास  महाराज ने बताया है कि मेला में विशवेल के बंध काटे जाते है। निसन्तान आदि दु:खों  का निवारण  किया जाता है। महंत श्री  राजेन्द्र दास महाराज ने कहा कि मेला में देश व विदेश से श्रद्धालुओ का अपार समूह  में आते है। इस मेंले में यात्री लोग अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिये महा की  शुक्ल पक्ष की चौदस को परिक्रमा देते है। लेकिन वैशाख और भादों में सबसे  महत्वपूर्ण मेला रहता है इस मेले में विशवेल के 
बंध काटे जाते है और लाखों की संख्या में श्रद्धालु  अपनी अपनी मनोकामना की मन्नत मांगने आते है हीरामन सरकार द्वारा सभी की मनोमानाए  पूर्ण होती हैं और मेले में भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं। जिसमें  प्रसिद्ध गायक कलाकार वीरेन्द्र सिंह गुर्जर एवं अन्य कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन  पेश किये जाते है। 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें