शुक्रवार, 8 मई 2009

तीन पर हमला , हमलावर नामजद अपराध कायम

तीन पर हमला ,  हमलावर नामजद अपराध कायम

मुरैना। दो दलित युवको समेत तीन लोग बीते रोज मारपीट की घटनाओं में घायल हो गये  जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी हैं।

पुलिस के अनुसार दिमनी थाना अन्तर्गत नावली गांव में पूर्व रंजिशन के चलते आरोपी नरेन्द्र सिंह भूरासिंह तोमर ने लाठी डण्डा से मारपीट कर श्रीराम खटीक को घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपीओं के विरूद्ध धारा 294/323/325/34 आईपीसी एवं 3(1)10 एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जौरा थाना अन्तर्गत ग्राम परसोटा में रामनिवास जाटव के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। और जातीय अपमान की गालियां दी। पुलिस ने हमलावर रामनिवास रावत परसोटा के विरूद्ध धारा 249323, आईपीसी व 3 (1)10 एसटीएससी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस द्वारा दी गई एक अन्य जानकारी के मुताबिक नेहरू पार्क के सामने कमप्रेशर चालक ओमप्रकाश गुप्ता गणेशपुरा द्वारा शराव के लिये पैसा न देने पर आरोपी सुरेश पचौरी धु्रव संजीव दत्तपुरा ने मारपीट कर उसे गंभीर चोट पहुचाई।

शहर कोतवाली पुलिस ने हमलवरो के विरूद्ध धारा 294 323327506वीं 34 आईपीसी का मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :