महिला की संदिग्ध मौत,अधेड ने लगाई फांसी , सड़क दुर्घटना में घायल,दो की अस्पताल में मौत
मुरैना। एक युवती की संदिग्ध मौत होने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया वही अज्ञात करणों के चलते एक अधेंड ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में घायल दो लोगों ने े इलाज जयारोग्य अपस्ताल में दम तोड दिया।
पुलिस सूत्रो से घटना के सम्बनध में मिली जानकारी के अनुसार बागचीनी थाना अन्तर्गत ग्राम बुढावली में बीते रोज गुडडी पत्नी दशरथ गुर्जर 36 वर्ष की अज्ञात कारणों से मौत होगई पुलिस ने युवती की संदिग्ध मौत होने पर मर्ग कायम कर मौत के कारणो की जांच शुरू कर दी है।
पोरसा थाना अन्तर्गत ग्राम बुधारा में बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते रामजीलाल सीपर .उम्र 53 वर्ष. ने गले में फांसी का फंदा डालकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने शव को वरामद कर पोस्ट मार्टम कराया और मर्ग कायम कर आत्म हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी हैं।
जौरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल जाकिर खां जौरा तथा लल्लू पुत्र मुरारी लाल जौरा को उपचार हेतु जयारोग्य अपस्पताल ग्वालियर में इलाज हेतु भर्ती कराया जहां पर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अलग-अलग मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें