वरिष्ठ नागरिक मंच की जिला कार्यकारिणी का गठन
मुरैना। वरिष्ठ नागरिक मंच शाखा मुरैना की बैठक कार्यालय अम्बाह रोड पर आयोजित की गई है। जिसमें जिला कार्यकारिणी का गठन किया। संभागीय अध्यक्ष राधेश्याम डण्डौतिया की सहमति एवं अनुशंसा से निम्न पदाधिकारी जिला अध्यक्ष के.एल. शर्मा द्वारा मनोनीत कियेगये सर्व सम्मति से श्री दीनानाथ शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष,श्री आर.डी.शर्मा उपाध्यक्ष, श्री कप्तान सिंह डण्डौतिया सचिव, श्री नत्थीलाल कुलश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष श्री दामोदर लाल शर्मा सहसचिव, श्री मिटठनलाल शर्मा ऑंडीटर इसके अतिरिक्त 7 कार्यकारणी सदस्य बनाये गये । सर्वसम्मति से प्रस्तावित पारित किया गया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में वरिष्ठ नागरिक सहयोग शिविर पंचायती धर्मशाला मुरैना में आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य परीक्षण डाँक्टर्स द्वारा किया जावेगा। तथा रेलमंत्री को एक प्रस्ताव भेजा जाएगा जिसमें वरिष्ट नागरिक महिला एवं पुरूष को समान रूप से रेल्वे किराये में 50प्रतिश की छूट देने का निवेदन किया जावेगा। तथा वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन में विकलांग व महिला यात्री की तरह विशेष बागी लगाने को कहा जावेगा तथा टिकिट लेने के लिये नागरिक खिडकी सभी रेल्वे स्टेशनों पर लागने की मांग की जावेगी।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें