रविवार, 3 अगस्त 2008

श्री मांकिन श्री बिहारी जी मंदिर के प्रशासक नियुक्त

श्री मांकिन श्री बिहारी जी मंदिर के प्रशासक नियुक्त

मुरैना 1 अगस्त 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के आदेश के पालन में संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री संदीप मांकिन को श्री बिहारी जी मंदिर एवं उससे लगी अन्य सम्पति की देखभाल करने हेतु प्रशासक नियुक्त किया है । यह नियुक्ति डा. एम.एल. दौलतानी की पदस्थापना अन्यत्र हो जाने और उनके भारमुक्त हो जाने के कारण की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :