सोमवार, 4 अगस्त 2008

भटपुरा स्टाप डेम के लिए 16 लाख 95 हजार रूपये मंजूर

भटपुरा स्टाप डेम के लिए 16 लाख 95 हजार रूपये मंजूर 

मुरैना 2 अगस्त 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री रामकिंकर गुप्ता ने सबलगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत मांगरोल में भटपुरा स्टाप डेम के अवशेष कार्य को पूर्ण कराने के लिए 16 लाख 95 हजार 344 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है । राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के तहत स्वीकृत इस कार्य के लिए केन्द्रांश के रूप में 15 लाख 17 हजार 201 रूपये और राज्यांश के रूप में 1 लाख 78 हजार 201 रूपये की व्यवस्था की गई है । स्वीकृत कार्य पर 11 हजार 559 मानव दिवस के रोजगार के सृजन का लक्ष्य है । कार्य की क्रियान्वयन एजेंसी कार्य पालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रहेगी । कार्य स्थल पर मजदूरों की लिए पीने का स्वच्छ पानी, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, छाया की व्यवस्था के साथ ही 6 वर्ष से कम आयु के पांच से अधिक बच्चों पर झूला घर और देख-रेख हेतु एक महिला की व्यवस्था करनी होगी । मजदूरों द्वारा किये जा सकने वाले कार्य में मशीनों का उपयोग प्रतिवंधित रहेगा । कार्य की विभिन्न अवस्थाओं के फोटो ग्राफिक अभिलेंख अभिलेख रखने होंगे । कार्य स्थल पर काम की जानकारी का सूचना फलक लगाना होगा । मजदूरी का भुगतान जॉव कार्डधारी मजदूर को बैंक खाते के माध्यम से करना होगा । कार्य का सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा के माध्यम से किया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :