जनपद पंचायतों में रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा बैठकों का आयोजन
मुरैना 1 अगस्त 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन के लिए जनपद पंचायतों में समीक्षा बैठकों के आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है । इसके अनुसार जनपद पंचायत अम्बाह में 2 अगस्त, मुरैना में 5 अगस्त, जौरा में 7 अगस्त , पहाडगढ़ में 8 अगस्त , पोरसा में 9 अगस्त , कैलारस में 12 अगस्त और सबलगढ़ में 14 अगस्त को समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी ।
समीक्षा बैठक में आरईएस के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री ,उप यंत्री, सम्बंधित एसडीएम तहसीलदार, आर.आई, पटवारी , सीईओ, पीसीओ, सरपंच और सचिव उपस्थित रहेंगे । समीक्षा बैठक में सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट में चयनित कार्यों का ग्राम सभा से अनुमोदन, जॉव कार्ड वितरण और फोटो चस्पा की स्थिति, ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रशासकीय स्वीकृति की स्थिति, मजदूरों के बैंक खातों और भुगतान, सी.सी.खरंजा और कपिल धारा उपयोजना में प्रारंभ कार्यों की स्थिति हरियाली महोत्सव, नंदन फलोद्यान की तैयारी और सांमाजिक अंकेक्षण की स्थिति की समीक्षा की जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें