हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस- कलेक्टर
अधिकारियों को स्वंतत्रता दिवस के लिए जिम्मेदारियां सौंपी शासकीय भवनों पर रोशनी की जावेगी
मुरैना 7 अगस्त 2008 स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा । मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा । गत संध्या को कम्युनिटी हॉल में कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विभिन्न अधिकारियों की बैठक में समारोह के आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार, अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री उमा करारे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, संबंधित विभागों के कार्यालय प्रमुख, नगर पालिका अधिकारी और विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने समारोह स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां अलग-अलग अधिकारियों को सौंपते हुए कहा कि वे सौंपे गये कार्य समय पर निष्पादित कर लें । उन्होंने कहा कि आयोजन की सभी तैयारियां सुव्यवस्थित ढंग से की जायें, जिससे स्वंतत्रता दिवस समारोह सुचारू रूप से गरिमामय ढंग से आयोजित किया जा सके ।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं में झण्डा फहराते समय विशेष सावधानी बरतने की अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये, कि राष्ट्र ध्वज साफ-सुथरा हो और ध्वजारोहण ठीक ढंग से किया जाये । कार्यालय प्रमुख स्वयं इस पर विशेष ध्यान देंगे ।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी मुख्य सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर रोशनी की जायेगी । राज्य शासन ने 15 अगस्त को रात में भवनों पर रोशनी की व्यवस्था किये जाने हेतु सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिये हैं ।
बैठक में सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े अधिकारियों से कहा गया कि समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक गीत, लोक नृत्य तथा राष्ट्रभक्ति की भावना पर आधारित होना चाहिए । श्री गुप्ता ने कहा कि कार्यालय प्रमुख स्टाफ की ग्राउण्ड पर उपस्थिति का विशेष रखेंगे । अनुपस्थित कर्मचारियों की सूची कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे ।
अपर कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जायेगा। 15 अगस्त को प्रात: शालेय छात्र- छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी । शालाओं में छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया जायेगा । मुख्य समारोह के अंतिम चरण में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिला स्तरीय पुरस्कार से नवाजा जायेगा । ऐसे कर्मचारियों की सूची समारोह के एक सप्ताह पूर्व अपर कलेक्टर द्वारा अनुमोदित करा लें, जिसका निर्णय एक कमेटी द्वारा किया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें