मध्यान्ह भोजन के लिए राशि और खाद्यान्न आवंटित
मुरैना 1 अगस्त 08/ माध्यमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत माह अगस्त से अक्टूबर तक के लिए 4429 क्विंटल गेहूं आवंटित किया गया है । इसके साथ ही खाना पकाने की लागत में की गई 10 पैसे प्रति छात्र की वृध्दि के अंतर की 4 लाख 04 हजार 939 रूपये की राशि भी जारी कर दी गई है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार जनपद पोरसा को 651 क्विंटल 17 किलो, अम्बाह को 681 क्विंटल 15 किलो, मुरैना को 1002 क्विंटल 01 किलो, जौरा को 514 क्विंटल 71 किलो, कैलारस को 461 क्विंटल 98 किलो, पहाडगढ़ को 445 क्विंटल 79 किलो और सबलगढ़ को 672 क्विंटल 21 किलो गेहूं आवंटित किया गया है ।
इसी प्रकार लागत में वृध्दि के अंतर के रूप में ग्रामीण शालाओं के लिए जनपद पोरसा को 51 हजार 650 रूपये, अम्बाह को 53 हजार 908 रूपये, मुरैना को 69 हजार 638 रूपये, जौरा को 43 हजार 044 रूपये, कैलारस को 37 हजार 204 रूपये, पहाडगढ़ को 40 हजार 758 रूपये और सबलगढ़ को 48 हजार 315रूपये की राशि स्व सहायता समूहों के खातों में जमा करने के लिए जारी की गई है । नगरीय क्षेत्र की शालाओं के लिए पोरसा को 7886 रूपये, अम्बाह को 8369 रूपये, मुरैना को 19117 रूपये, बानमोर को 2857 रूपये, जौरा को 4015 रूपये, कैलारस को 5034 रूपये , सबलगढ़ को 9049 रूपये और झुण्डपुरा को 4095 रूपये की राशि बांटित की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें