मंगलवार, 5 अगस्त 2008

सात व्यक्तियों को 52 हजार रूपये की आर्थिक सहायता

सात व्यक्तियों को 52 हजार रूपये की आर्थिक सहायता

मुरैना 4 अगस्त 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने बीमारी सहायता योजना के अंतर्गत 7 मरीजों को 52 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है । 

       मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदार मद से श्रीमती राधा गुप्ता सदर बाजार मुरैना, श्रीमती बतसिया ग्राम तिवारीकापुरा को हृदय रोग के उपचार हेतु 10-10 हजार रूपये, कु. प्रीती शर्मा ग्राम मिरघान को उच्च शिक्षा हेतु 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है ।

       इसी प्रकार पंचायत मंत्री श्री रूसतम सिंह के स्वेच्छानुदान मद से श्रीमती मंजेश ग्राम दौरावली को इलाज हेतु और प्रबल प्रताप सिंह हाउसिंग बोर्ड मुरैना को पुत्री की उच्च शिक्षा हेतु 10-10 हजार रूपये, दिलीप रामपुर गंज को अध्ययन हेतु 5 हजार रूपये और श्रीमती रेनू रघुबंशी संजय कोलानी मुरैना को पुत्र के इलाज हेतु 2 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :