रविवार, 3 अगस्त 2008

पहाडगढ में 61 हितग्राहियों को '' अपना घर '' के लिए मदद

पहाडगढ में 61 हितग्राहियों को '' अपना घर '' के लिए मदद

मुरैना 01 अगस्त 08/ मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जिला पंचायत मुरैना द्वारा पहाडगढ़ जनपद के 61 हितग्राहियों को '' अपना घर '' बनाने के लिए प्रति आवास 25 हजार रूपये के मान से 15 लाख 25 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है ।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच का दायित्व होगा कि वे प्राप्त राशि को दो किश्तों में हितग्राही को उपलब्ध करायें । पहली किश्त एक सप्ताह के भीतर तथा दूसरी किश्त कार्य की प्रगति के आधार पर अधिकतम 45 दिनों में हितग्राही के खाते में जमा करानी होगी । आवास में धुआं रहित चूल्हा की स्थापना और स्वच्छ शौचालय का निर्माण कराना जरूरी होगा । ठेकेदारी प्रथा पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी । हितग्राही को राशि उपलब्ध न कराने की स्थिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पहाडगढ़ को सरपंच और सचिव के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं । 

       जनपद पंचायत पहाडगढ़ के ग्राम चिन्नोनी चंबल के विजेन्द्र, सिंगरोली के श्रीपत, बर्रेण्ड के सन्न जाटव, खिडोरा के राजेश,स्यारू के टीकाराम, बुढावली के खचेरी, सुजानगढ़ी के भुजवल, अहरोली के नेकराम, चचेडी के भरत, कैमारा के तोफा, कुकरोली के जगदीश, पचोखरा की कान्ती, खेरली के सोनेराम, खेडा हुसेनपुर के गोरलाल, ब्रजगढ़ी के रमेश, तिदोखर के जीगनदेई, रंछोरपुरा के मुन्ना, कोल्हूडांडा के गुलजारी, उत्तमपुरा के नवलू, ताजपुरके रामेश्वर, सुखपुरा के शेकीन, सरसैनी के जगन्नाथ, कोटरा के गनेशा, तिलावली के दिवारी, खिटोरा के लटूरी, संथरी के महाराज, चिन्नोनी करैराके बीरबल, बदरपुरा के रामनिवास, रसोधना हार के बनवारी, जेतपुर के रामदीन, बघेल के केदार सिंह,जलालपुर के पातिम, टुडीला के मुनेश, मद्दीपुरा केगोपाल, बंधपुरा की रामरति, भर्रा के रामस्वरूप, मोहना के श्रीलाल, खुटियानीहार के रामप्रसाद, विसनोरी की सुन्ती , जोनारा के रामजीलाल, अगरोता के दाताराम, सिकरोदा के खेमबहादुर, गोपरा के सिरदार, नरहोली के भरत, परसोटा के रतिया, बाराके छिद्दी ,घाडोर के भीखा, विचपुरी के मिस्त्री, झोंड के मातादीन, बहराई नीचली के मुन्ना, कहारपुरा के ग्यासिया, घूरकूड़ा के मुन्ना, पहाडगढ़ के धनुआ, मानपुर के रामदयाल, कन्हार की बसंती, जडेरू के श्रीराम, खरिका के रामदीन, गेहतोली के वीरू, धोधा के सीताराम, हुसैनपुर के श्रीचन्द्र एवं टिकटोली दूमदार के धारासिंह को अपना घर बनाने के लिए 25 हजार रूपये की स्वीकृत दी गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :