मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना 3113 मजदूरों को 4 लाख 85 हजार रूपये की सहायता
मुरैना 2 अगस्त 08/ मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के क्रियान्वयन की दिशा में मुरैना जिले में बेहत्तर पहल की जा रही है । जिले में नवम्बर 07 से अभी तक 3113 खेतिहर मजदूरों को 4 लाख 85 हजार रूपये की मदद उपलब्ध कराई गई है ।
कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस 01 नवम्बर 2007 से खेतिहर मजदूरों के कल्याण और सुरक्षा की दिशा में सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना प्रारंभ की है । योजना के अन्तर्गत अभी तक 10 हजार 532 खेतिहार मजदूरों का पंजीयन किया जा चुका है । इनमें अनुसूचित जाति के 3309 और जन जाति के 128 मजदूर शामिल हैं ।
जिले में 69 महिला श्रमिकों को 2 लाख 49 हजार रूपये की प्रसूति सहायता, 3 हजार विद्यार्थियों को 1 लाख 54 हजार रूपये की छात्रवृत्ति और 41 परिवारों को 82 हजार रूपये की परिवार के सदस्य की मृत्यु की दशामें अन्त्येष्टि सहायता उपलब्ध कराई गई है ।
ज्ञात हो कि इस योजना में खेतिहर मजदूरों के परिवार की महिला श्रमिक को प्रसूति व्यय और 6 सप्ताह की मजदूरी का भुगतान किया जाता है । साथ ही पति को 15 दिन के पितृत्व अवकाश के साथ दो सप्ताह की मजदूरी का भुगतान प्राप्त होता है । बच्चों को पहली कक्षा से लेकर स्नात्तकोत्तर की पढाई के लिए छात्रवृत्ति, पांचवीं कक्षा तथा उससे आगे की कक्षाओं में प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण करने बाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार, कन्याओं के विवाह के लिए सहायता, बीमार होने पर इलाज और आम आदमी बीमार योजना के अन्तर्गत लाभ दिए जाने का प्रावधान है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें