सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण के लिए आठ  लाख रूपये मंजूर 
मुरैना 10 सितम्बर 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने समग्र स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत  चार सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण के लिए आठ लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति  प्रदान की है । इसमें 6 लाख 40 हजार  रूपये की राशि शासन द्वारा दी गई है तथा 1 लाख 60 हजार रूपये का जन भागीदारी अंशदान रहेगा । कार्य एजेंन्सी लोक  स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड मुरैना को प्रथम किस्त के रूप में 1 लाख 60 हजार रूपये की राशि प्रदाय की गई है ।  
       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार पहाडगढ़ जनपद  में श्री शान्तिनाथ त्रिमूर्ति दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र प्रबंधन न्यास, टिकटोली दूमदार में दो और  मुरैना जनपद में शनिचरा मेला परिसर में दो सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण  कराया जायेगा । परिसर में शौचालय, नहाने का स्थान , हैण्ड पंप, पानी की टंकी मूत्रालय आदि का  प्रावधान जरूरी रहेगा । 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें