सोमवार, 15 सितंबर 2008

इलाज हेतु 33 हजार रूपये की सहायता

इलाज हेतु 33 हजार रूपये की सहायता

मुरैना 12 सितम्बर 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से चार हितग्राहियों को बीमारी के उपचार हेतु 33 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।

       ग्राम जौरा खुर्द निवासी श्री पूरन सिंह प्रजापति को ब्रेनहेमरेज के उपचार हेतु पांच हजार रूपये, मुरैना निवासी श्री रामखिलाडी सिंह को कैंसर के उपचार और दत्तपुरा निवासी श्रीमती मंजू देवी को किडनी रोग के उपचार हेतु 10-10 हजार रूपये तथा गेपरी (जौरा) निवासी श्री अशोक जाटव को मानसिक रोग के उपचार हेतु आठ हजार रूपये मंजूर किये गये हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :