सोमवार, 15 सितंबर 2008

अपहृता और आरोपी की सूचना देने की अपील

अपहृता और आरोपी की सूचना देने की अपील

मुरैना 11 सितम्बर 08/ मुरैना पुलिस को अपहृता कुमारी चन्द्रकला जाटव और आरोपी बल्ला कडेरा की तलाश है । पुलिस ने इनकी सूचना प्रदान करने की अपील नागरिकों से की है ।

       पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के अनुसार रूनीपुर रोड़ जौरा निवासी 16 वर्षीय कुमारी चन्द्रकला पुत्री टीकाराम जाटव और आरोपी बल्ला पुत्र मातादीन कडेरा उम्र 20 साल निवासी अलापुर जौरा हाल प्रेमनगर मुरैना 30 अगसत 08 की रात्रि से गायब हैं । यह घटना धारा 363, 366 ता.हि और 3(2)5 एस.सी.एसटी एक्ट के तहत थाना जौरा में दर्ज है । अपहृता कु. चन्द्रकला का रंग गेहुआ, नाक चपटी, चेहरा गोल , ऊंचाई 4 फीट है और सलवार सूट पहने हुए है । आरोपी बल्ला कडेरा का रंग सांवला नाक छोटी , बदन गठीला और ऊंचाई 5 फीट 5 इंच है । इनकी सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम मुरैना 07532-233700 पुलिस अधीक्षक 07532- 232200, एस.डी ओ पी जौरा 07537- 245036 और थाना जौरा 0737 - 245100 दूरभाष पर दी जा सकती है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :