बिहार के बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु कर्मचारी  देंगे एक दिन का वेतन 
मुरैना 17 सितम्बर 08/ बिहार प्रदेश के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए मुरैना जिले के  अधिकारियों और कर्मचारी एक दिवस का वेतन देंगे । यह निर्णय कलेक्टर श्री रामकिंकर  गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित टी.एल. की बैठक में लिया गया । 
       कलेक्टर ने कहा कि बिहार प्रदेश में कोसी नदी में आयी बाढ़ से हुई जन-धन हानि  के कारण पीड़ित व्यक्तियों को सहायता पहुंचाने हेतु प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी  माह सितम्बर पेड इन अक्टूबर में मिलने वाले वेतन में से एक दिवस के वेतन के रूप  में एकत्रित की जाय । उन्होंने समस्त जिला प्रमुखों से अपेक्षा की है कि वे अपने  तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों से एक दिवस का वेतन जमा कराकर एकत्रित  राशि का बिहार रिलीफ फंड के नाम से बैंक ड्राफ्ट तैयार कराकर नाजिर शाखा  कलेक्ट्रेट मुरैना में उपलब्ध करायें । 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें