सोमवार, 15 सितंबर 2008

नोडल अधिकारी करेंगे राशन कार्डों का भौतिक सत्यापन

नोडल अधिकारी करेंगे राशन कार्डों का भौतिक सत्यापन

मुरैना 12 सितम्बर 08/ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत नगर बानमौर में वितरित किये गये राशन कार्डों के भौतिक सत्यापन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं । नियुक्त नोडल अधिकारी अपने समक्ष में कैरोसिन का वितरण भी सुनिश्चित करायेंगे ।

       अनुविभागीय दंडाधिकारी, मुरैना श्री संदीप मांकिन के अनुसार नगर बानमौर के बार्ड क्रमांक 1 से 12 में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों से प्रत्येक माह 11 से 14 तारीख तक कैरोसिन का वितरण किया जा रहा है । कैरोसिन एवं खाद्यान्न वितरण हेतु  जारी कियेगये राशन कार्डों के संबंध में लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों के दृष्टिगत राजस्व निरीक्षक श्री जमील अहमद कुर्रेशी, पटवारी सर्वश्री सुनील शर्मा, अरूण सेंगर औरसुरेश कुल श्रेष्ठ को राशन कार्डों के भौतिक सत्यापन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । इस कार्रवाई के प्रभारी अतिरिक्त तहसीलदार, बानमोर रहेंगे । नोडल अधिकारी प्रतिदिन सांय 6 बजे अपनी रिपोर्ट अतिरिक्त तहसीलदार को प्रस्तुत करेंगे और अतिरिक्त तहसीलदार को अपना प्रतिवेदन 20 तारीख तक प्रस्तुत करना होगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :