कलेक्टर द्वारा अभ्युदय आश्रम का निरीक्षण
मुरैना 12 सितम्बर 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने आज बेडिया- बांछडा समाज के तिरस्कृत बच्चों के शैक्षणिक व सामाजिक उत्थान हेतु संचालित अभ्युदय आश्रम का निरीक्षण किया । उल्लेखनीय है कि जावालि योजना के तहत संचालित यह आश्रम महिला एवं बाल विकास विभाग से अनुदान प्राप्त संस्था है । गत वर्ष में इस संस्था को 20 लाख रूपये का अनुदान उपलब्ध कराया गया । वर्तमान में इस आश्रम में प्रदेश और देश के विभिन्न जिलों के बेडिया-बांछडा समाज के 129 बालिकायें और 115 बालक निवासरत हैं ।
आश्रम के संचालक श्री रामसनेही ने बच्चों की संख्या को देखते हुए आश्रम में भवन की कमी की ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट किया । कलेक्टर ने आश्रम में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये । उन्होंने छात्र-छात्राओं की भोजन व्यवस्था, तथा आवास, ड्रेस , पुस्तकों आदि पर भी चर्चा की और गणवेश व पाठयपुस्तकों की कमी की पूर्ति के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए । निरीक्षण के दौरान जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री प्रदीप राय साथ थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें