सोमवार, 15 सितंबर 2008

भोपाल में पूर्व सैनिकों का सम्मेलन 16 को

भोपाल में पूर्व सैनिकों का सम्मेलन 16 को

मुरैना 12 सितम्बर 08/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के अनुसार 16 सितम्बर को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम प्रांगण भोपाल में राज्य के पूर्व सैनिकों का सम्मेलन आयोजित किया गया है । सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहेंगे ।

       मुरैना जिले के पूर्व सैनिकों / सैनिक विधवाओं और उनके अश्रितों को भोपाल जाने के लिए बस की व्यवस्था की गई है । बस स्टेण्ड सबलगढ़, अम्बाह तथा मंडी पोरसा और प्रायवेट बस स्टेण्ड मुरैना के पास 15 सितम्बर को प्रात: 10 बजे बस उपलब्ध रहेंगी । सभी स्थानों की बसें जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में एकत्रित हो कर भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगीं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :