पीडित को एक लाख रूपये की सहायता 
मुरैना 17 सितम्बर 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने ग्राम खरगपुर निवासी श्रीमती पूनी बाई  को एक लाख रूपये की तात्कालिक आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की है । राजस्व पुस्तक  परिपत्र के प्रावधानों के तहत यह सहायता तहसीलदार मुरैना और अनुविभागीय अधिकारी  राजस्व मुरैना की अनुशंसा पर स्वीकृत की गई है । श्रीमती पूनीबाई को यह सहायता  उनके पति शत्रुघन की 12 अगस्त 08  को आकाशीय बिजली गिरने से हुई मृत्यु के कारण मंजूर की गई है । 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें