प्रमुख सचिव श्री राकेश बंसल 27 अगस्त को विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे
मुरैना 23 अगस्त 2007
प्रमुख सचिव परिवहन एवं श्रम श्री राकेश बंसल 27 अगस्त को मुरैना में विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे । यह समीक्षा बैठक कमिश्नर कार्यालय चम्बल भवन में दो सत्रों में आयोजित होगी। पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक परिवहन और दोपहर 12.30 बजे से दो बजे तक श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा की जायेगी । बैठक में चम्बल संभाग के मुरैना , भिण्ड और श्योपुर जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें