बीमा कम्पनी की बैठक 30 और 31 अगस्त को
मुरैना 25 अगस्त 2007
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गुलाब शर्मा के निर्देशानुसार आगामी लोक अदालत 1 सितम्बर को आयोजित की जायेगी । इस लोक अदालत में क्षतिपूर्ति प्रकरणों के समुचित निराकरण हेतु चारों बीमा कंपनी के अधिकारियों की बैठक 30 और 31 अगस्त को खंण्ड पीठ क्रमांक 1 के पीठासीन अधिकारी अपर जिला न्यायाधीश श्री आर.जी.कोठे की अध्यक्षता में आयोजित की गई है ।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस. के शुक्ला के अनुसार क्लेम प्रकरणों के पक्षकार अपने प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु बैठक में स्वंय उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें