बुधवार, 22 अगस्त 2007

आज होगी 55 केन्द्रों पर फोटोग्राफी

आज होगी 55 केन्द्रों पर फोटोग्राफी

मुरैना 21 अगस्त 2007

            निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में मतदाताओं के फोटोयुक्त परिचय पत्र के लिए फोटोग्राफी का कार्य जारी है। इसी कड़ी में 22 अगस्त को 55 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी का कार्य किया जायेगा । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओ से अपील की है कि वे फोटोग्राफी के समय अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर फोटोग्राफी करायें अथवा पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ बी.एल.ओ.को उपलब्ध करा दें, ताकि उनके फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र तैयार किये जा सकें । उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 22 अगस्त को जिन मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी उनका विवरण निम्नानुसार है :-

सबलगढ़ विधान सभा क्षेत्र क्र.-3 के मतदान केन्द्र क्रमांक 13, 14,15 टेटरा, 16 मडेवा, 17 जारोली, 18 पचेर, 84, 85 सबलगढ़, 79 बिभुती, 181 गोल्हारी, 140 कैलारस एवं 165 नागमनी ।

            जौरा विधान सभा क्षेत्र क्र.-4 के मतदान केन्द्र क्रमांक 118 लाभकरन, 120 कुल्होली, 37 कोल्हूडांढ़ा, 38 छिनवरा, 48 डिडोली, 40 ताजपुर, 41 उत्तमपुरा, 42, 43 पंचमपुर एवं 44 खिटोर 

            सुमावली विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 5 के मतदान केन्द्र क्रमांक 25 वीरमपुरा, 26,27,28 हडवांसी, 29,30 उम्मेदगढ़वांसी, 31,32 सिहोरी, 148 दीखतपुरा, 143 पिपरसा, 144 पीपरखेरा, 145 पचोखरा, 156 अतरसूमा,155 निबी, 159, 160 हांसईमेवदा 

            दिमनी विधान सभा क्षेत्र क्र. 7 के मतदान केन्द्र क्रमांक 35 जग्गा का पुरा, 38कमतरी, 34 जग्गा का पुरा, 36 वित्त का पुरा, 39 जग्गा का पुरा, 37 मल्लू का पुरा ।

            अम्बाह विधान सभा क्षेत्र क्र. 8 के मतदान केन्द्र क्रमांक 11,12 अम्बाह, 92,93 पाली, 94, 95 रन्हेरा, 96, 97 रेपुरा, 98 गुडा रायपुर, 99, 100 गडिया रायपुर में 22 अगस्त को फोटोग्राफी की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :