शनिवार, 25 अगस्त 2007

आज 64 और कल 62 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

आज 64 और कल 62 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

मुरैना 25 अगस्त 2007

                भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी तारतम्य में 26 अगस्त को 64 और 27 अगस्त को 62 मतदान केन्द्रों पर फोटो ग्राफी कराई जायेगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओं से मतदान केन्द्र पर जाकर फोटो खिंचवाने अथवा मतदान केन्द्र अधिकारी की दो पासपोर्ट साइज के फोटो उपलब्ध कराने की अपील की है ।

                उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 26 अगस्त को विधान सभा क्षेत्र क्रमांक - 3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 21 अटार, 22 वावड़ी , 23 रामगढ़ , 24 और 25 खेराडिगवार, 65 कैमारी, 88 और 89 सबलगढ़ 183 डुगरावली, 167 बधरेंटा, 136, 123 और 124 कैलारस, 120 जरैना मानगढ़ और 115 बड़मन, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक -4 जौरा के मतदान केन्द्र 130 अर्रोदा, 136 रीजोनी , 58 मोहना, 59 ठेहा, 60 बघेल, 61 जलालपुर, 51 बदरपुरा, 62 कैमारा, 63 निमाड़, 57 बुढावली, 64 और 65 विसनोरी, 56 बधोरा खुर्द, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक- 5 सुमावली के मतदान केन्द्र 41 गलेथा, 42 से 45 भेंसरोली, 46 और 47 बरोली, 48 बागचीनी, विधासभा क्षेत्र क्रमांक 7 दिमनी के मतदान केन्द्र 158 बिरतोली 156 और 157 मदन बसई, 154 बिचोला, 152 और 153 कुतवार, 155 पिलुआ, 150 बमरोली, 151 विसेंठा, 61 सिंगपुरा, 56 और 60 किर्राइंच, 71 खोड, 58 कुंजी का पुरा, 59 किन्ना की गढ़ी तथा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक -8 अम्बाह के मतदान केन्द्र 49 भोनपुरा, 44 जालोनी 110, 111 और 112 धर्मगढ़, 113 सेंथरा अहीर, 114 मन्ने का पुरा एवं 115 से  120पोरसा में मतदाताओं के फोटो खींचे जायेंगे । 

                इसी प्रकार 27अगस्त को विधान सभा क्षेत्रक्रमांक -3 सबलगढ़ के मतदानकेन्द्र 67,68 और 69 मागरोल, 26 और 27 रहूका गांव, 28बनवारा, 90और91 सबलगढ़ , 121 पचेखा, 116 बड़मन, 125 और 126 कैलारस, विधान सभाक्षेत्र क्रमांक 4 जौरा के मतदान केन्द्र 130 अर्रोदा, 136 रीजोनी, 58 मोहना , 59ठेहा, 60 बधेल, 61 जलालपुर, 42 रूनीपुरा, 62 कैमारा, 63 निमाड़,67 निधान , 68 मई , 64 और 65 बिसनोरी, 66 बधोराखुर्द  विधान सभा क्षेत्र क्रमांक- 5 सुमावली के मतदान केन्द्र 41 गलेथा, 42 से45 भेंसरोली , 46 और 47 बरोली, 48 बागचीनी, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 6 मुरैना के मतदान केन्द्र 58 और 59 नेशनल पब्लिक स्कूल, 60 और 61 वेरिटी पब्लिक स्कूल, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 7 दिमनी के मतदान केन्द्र 106 और 107 दिमनी , 108 और 109 लहर, 114 और 115 खेड़ा मेवादा, 116 और 117 रामपुरा, 110बरेथा, 111 देवलाल का पुरा, , 112 रतन सिंह का पुरा, 113 चेंटा, तथा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 8 अम्बाह के मतदान केन्द्र 34 विचोला, 29 भरत पुरा, 14 जनपद अम्बाह, 15 विकास खण्ड अम्बाह 118, 119 और 120पोरसा, 136 पड़ोखर, 137 ताल का पुरा, 138 कोंथर कलां एवं 139 और 140 तरसूमा में मतदाताओं की फोटो ग्राफी की जायेगी ।

रक्षाबंधन पर नहीं होगी फोटोग्राफी

                28 अगस्त को रक्षाबंधन होने से इस दिनांक को मतदाताओं की फोटाग्राफी का कार्य नहीं किया जायेगा । इस दिनांक के स्थान पर 16 सितम्बर को फोटो ग्राफी कराई जायेगी ।

अस्पष्ट फोटो वाले मतदाताओं के फोटो खिंचवायें

                मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश के प्रतिनिधियों के द्वारा 22 अगस्त को मतदान केन्द्रों की जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि मतदाता सूची में अस्पष्ट, धुंधले और काले फोटो वाले मतदाताओं के फोटो नहीं खिंचवाये जा रहे हैं । कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि वे मतदान केन्द्र अधिकारियों को निर्देशित करें कि मतदाता सूची में अस्पष्ट फोटो वाले मतदाताओं के नवीन फोटो खिंचवायें अथवा उनसे पास फोर्ट साइज के फोटो प्राप्त करें । इसके लिए निर्धारित फार्म भी शीघ्र उपलब्ध कराया जा रहा है । फार्म प्राप्त नहीं होने तक पृथक से सूची तैयार कर फोटो खिंचवाने की व्यवस्था की जाये ।

2 लाख 34 हजार मतदाताओं कीफोटो ग्राफी हुई

                भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशनुसार मुरैना जिले में संचालित मतदाताओं की फोटोग्राफी अभियान के अन्तर्गत 23 अगस्त तक 2 लाख 34 हजार 027 मतदाताओं के फोटो खींचे जा चुके हैं । ज्ञात हो कि जिले में फोटो पहचान पत्र हेतु 4 लाख 69 हजार 821 मतदाता शेष थे। फोटोग्राफी के अभियान के दौरान 2 लाख 34 हजार 027 मतदाताओं की फोटोग्राफी के उपरांत अब जिले में 2 लाख 32 हजार 794 मतदाता फोटोग्राफी हेतु शेष हैं । इन सभी मतदाताओं से 15 सितम्बर तक अनिवार्य रूपसे फोटो  खिंचवाने की अपील की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :