राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भावना की प्रतिज्ञा ली
मुरैना 20 अगस्त 2007
राज्य शासन के निर्देशों के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस को आज ''सदभावना दिवस''के रूप में मनाया गया। साथ ही आज से 3 सितम्बर 2007 तक राष्ट्रीय स्ाौहार्द्र पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है । इस अवसर पर आज प्रात: 11 बजे सभी धर्म, जाति एवं भाषा के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र की प्रतिज्ञा ली गई , जिसमें अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक देशवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री आष्कृत तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीतू सिंह, एस.डीएम. श्री विजय अग्रवाल सहित कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी शासकीय कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें