स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण : शैक्षणिक स्तर सुधारने के निर्देश
मुरैना 23 अगस्त 2007
जिला परियोजना समन्वयक श्री अशोक त्रिपाठी ने गत दिवस आठ प्राथमिक शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा प्राधानाध्यापकों को एक माह के अंदर शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के निर्देश दिए ।
प्राथमिक विद्यालय गडोरा का पुरा प्रात: 8.15 बजे निरीक्षण के दौरान बंद मिला तथा शिक्षक अनुपस्थित थे । शाला में दर्ज 250 विद्यार्थियों में से 50 उपस्थित पाये गये तथा उनका शैक्षणिक स्तर भी निम्न स्तर का पाया गया । प्राथमिक विद्यालय जीवाजी गंज के निरीक्षण के दौरान शिक्षक श्रीमती उर्मिला गुप्ता और श्रीमती रामप्यारी उपस्थित मिली । दर्ज 130 छा्त्रों में से 70 मौके पर मिले । प्राथमिक विद्यालय चम्बल कॉलोनी में दर्ज 290 छात्रों में से 95 उपस्थित मिले । शिक्षा का स्तर निम्न स्तर का पाया गया । प्राथमिक विद्यालय अनिवार्य गांधी नगर में दर्ज 310 विद्यार्थियों में से निरीक्षण के दौरान 105 उपस्थित पाये गये । मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार नहीं था ।
ई.जी.एस. सिंघल वस्ती में प्रधानाध्यापक श्री भंवर सिंह पाल और प्राथमिक विद्यालय रूई की मण्डी में प्रधानाध्यापक श्री दाताराम शर्मा अनुपस्थित पाये गये । प्राथमिक विद्यालय सिंघल वस्ती में दर्ज 366 विद्यार्थियों में से 120 तथा प्राथमिक विद्यालय तुस्सी का पुरा में दर्ज 294 विद्यार्थियों में 135 उपस्थित मिले । मध्यान्ह भोजन मीनू अनुसार नहीं पाया गया और बच्चों की पढ़ाई का स्तर भी निम्न स्तर का पाया गया । निरीक्षण के दौरान जेण्डर समन्वयक श्री डी.पी.शर्मा, ए.पी.सी. श्री एस.आर यादव और मोबलाइजेशन प्रोग्रामर श्री प्रदीप तिवारी साथ थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें