मंगलवार, 21 अगस्त 2007

आज होगी 51 केन्द्रों पर फोटोग्राफी

आज होगी 51 केन्द्रों पर फोटोग्राफी

मुरैना 20 अगस्त 2007

       निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में मतदाताओं के फोटोयुक्त परिचय पत्र के लिए फोटोग्राफी का कार्य जारी है। इस कड़ी में 21 अगस्त को भी फोटोग्राफी का कार्य किया जायेगा । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओ से अपील की है कि वे फोटोग्राफी के समय अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर फोटोग्राफी करायें अथवा पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ बी.एल.ओ.को उपलब्ध करा दें, ताकि उनके फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र तैयार किये जा सकें । उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी है, कि 21 अगस्त को जिन मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी उनका विवरण निम्नानुसार है :-

सबलगढ़ विधान सभा क्षेत्र क्र.-3 के मतदान केन्द्र क्रमांक 13, 14,15 टेटरा, 16 मढेवा, 17 जाटोली, 18 पचेर, 84, 85 सबलगढ़, 177 बहरारा, 119 किरावली जदीद, 164 कुटरावली एवं 165 नगावनी ।

       जौरा विधान सभा क्षेत्र क्र.-4 के मतदान केन्द्र क्रमांक 117 बिलागांव क्वारी, 119 कुर्रोली, 33 खिडोरा, 34, 35 तिलावली, 36 मोहनपुरा ।

       सुमावली विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 5 के मतदान केन्द्र क्रमांक 17, 18 खनेता, 19 सहराना, 20 देवरी, 21,22,23, चैना, 24 सांटा, 167,168 प्रा. शाला भवन जौरा खुर्द, 169, पंचायत भवन जौरा खुर्द, 170 स्वराज भवन जौरा खुर्द, 171 कन्या प्रा.शा.भवन जौरा खुर्द, 172 गोपाल धर्म शाला जौरा  खुर्द, 176 प्रा.शाला भवन छौदा, 177 प्रा. नवीन शाला छौदा, 178 प्रा.शाला डोमपुरा 179 प्रा. शाला भवन शिकारपुर ।

       दिमनी विधान सभा क्षेत्र क्र. 7 के मतदान केन्द्र क्रमांक 108 प्रा.वि. चॉदपुर, 32 रिठौरा का पुरा, 31 मा.वि.बिरहरूआ, 33 मा.वि.सिरमौर का पुरा, 40 स्वराज भवन दोहरा, 41 प्रा. वि. दोहरा , 42 प्रा. वि.चॉद का पुरा 

       अम्बाह विधान सभा क्षेत्र क्र. 8 के मतदान केन्द्र क्रमांक 10 एम.एल.डी.दक्षिण भाग अम्बाह, 77, 78 प्रा.शाला कसमडा, 87 प्रा.शा. श्यामपुर कलां, 88 प्रा. शा. वनवारिया श्यामपुर कलां,  89 प्रा.शाला परीक्षत का पुरा श्यामपुर कलां, 90 एवं 91 प्रा.शाला सेबरा बाढई में 21 अगस्त को फोटोग्राफी की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :