आज होगी 58 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी
मुरैना 23 अगस्त 2007
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी तारतम्य में 24 अगस्त को 58 मतदान केन्द्रों पर फोटो ग्राफी कराई जायेगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर फोटो खिचवायें अथवा पास पोर्ट साइज के दो फोटो मतदान केन्द्र अधिकारी को उपलब्ध करायें, ताकि उनके फोटो पहिचान पत्र तैयार कराये जा सकें ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 24 अगस्त को विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 19 और 20 जावरोल, 70 कीरतपुर, 71 रामपहाड़ी, 72 खोह, 73 गुलालई, 86 और 87 सबलगढ़ , 182 गोल्हारी, 168 बधरेंटा एवं 137 और 138 कैलारस विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 4 जौरा के मतदान केन्द्र 122 चमरगवां, 124 तिलोजरी, 47 छोले का पुरा, 48 गोकुल पुरा, 49 धनसुला का पुरा, 50 स्यारू, 51 बदरपुरा, 52 करोरी, 53 और 54 करेरा एव ं55 और 56 रसोंधना तथा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक-5 सुमावली के मतदान केन्द्र 33 सिहोरी एवं 34 से 40 गलेथा में मतदाताओं के फोटो खीचे जायेंगे ।
विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 7 दिमनी के मतदान केन्द्र 132 और 133 घुरघान, 139 और 130 मिरघान, 144 और 145 छिछावली, 141 से 143 दतहरा, 139 और 140 बिजोली पुरा, 62 और 63 तरेनी, 49 नावली, 50 लालजीत का पुरा, 67 सुनावली तथा 54 और 55 कुरथरी, एवं विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 8 अम्बाह के मतदान केन्द्र 44 रेतका पुरा, 100 और 101 खुर्द रामपुर , 105 और 106 करसंडा, 107 और 108 परदू का पुरा और 109 धर्मगढ़ में 24 अगस्त को मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें