निर्माण कार्यों के लिए 4 लाख 93 हजार रूपये मंजूर
मुरैना 25 अगस्त 2007
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधायक जौरा श्री उम्मेद सिंह बना की अनुशंसा पर निर्माण कार्यों के लिए विधायक निधि से 4 लाख 93 हजार 500 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है ।
ग्राम बारा में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए एक लाख रूपये, ग्राम गस्तौली में दो हैण्ड पम्प खनन के लिए 1 लाख 4 हजार रूपये तथा ग्राम काशीपुर में पत्थर खरंजा निर्माण के लिए डेढ़ लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है । स्वीकृत कार्य ग्राम पंचायत के संरपच द्वारा पूर्ण कराये जायेगें । माधव नगर जौरा में पत्थर खंरजा निर्माण के लिए 1 लाख 39 हजार 500 रूपये की स्वीकृति कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को जारी की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें