शुक्रवार, 27 अप्रैल 2007

जिला चिकित्सालय में 18 एयर कूलर लगेंगे रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न

जिला चिकित्सालय में 18 एयर कूलर लगेंगे रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न

मुरैना 26 अप्रेल07- प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन की अध्यक्षता में आज सम्पन्न रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक में जिला चिकित्सालय मुरैना में 18 एयर कूलरों के लिए 1 लाख 97 हजार 950 रूपये का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया । साथ ही चादरों की धुलाई व्यवस्था ठेके पर देने का निर्णय लिया गया । इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, विधायक गण तथा समिति के सदस्य गण उपस्थित थे ।

       बैठक में सिविल सर्जन डॉ. ओमरे द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2006-07 के आय व्यय और वर्ष 2007-08 के लिए अनुमानित आय व्यय के बजट का अनुमोदन किया गया। वर्ष 2006-07 में प्राप्त 22 लाख 57 हजार 971 रूपये की आय के विरूद्व 21 लाख 36 हजार 682 रूपये व्यय किये गये । वर्ष 2007-08 में 22 लाख 20 हजार रूपये की आय और 17 लाख 4 हजार 600 रूपये के व्यय का प्रस्ताव पारित किया गया । साथ ही जिला चिकित्सालय में फर्शीकरण का कार्य लोक निर्माण के स्थान पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से कराने का निर्णय लिया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :