दसवें बाल संजीवनी का संयुक्त प्रशिक्षण
मुरैना 23 अप्रेल07- दसवें बाल संजीवनी अभियान का संयुक्त प्रशिक्षण ए एन एम प्रशिक्षण संस्थान में महिला बाल विकास पर्यवेक्षकों एवं स्वास्थ्य विभाग के ए.एन एम. को गत दिवस दिया गया । परियोजना अधिकारी श्रीमती पाल ने बताया कि इस अभियान में 23 अप्रेल से 22 मई तक जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का सर्वे कर बजन लिया जायेगा । साथ ही 9 माह से ऊपर के सभी बच्चाें को स्वास्थ्य विभाग की ओर से विटामिन ए की खुराक भी पिलाई जायेगी । डा. सोनी ने बताया कि बजन उपरान्त ग्रेडिंग की जाकर तृतीय और चतुर्थ ग्रेड के कुपोषित बच्चों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी एवं कुपोषित बच्चे के लिए परिवार परामर्श शिविर के माध्यम से बच्चों के खान पान एवं स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए जानकारी दी जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें