बुधवार, 25 अप्रैल 2007

मजिस्ट्रियल जांच 9 मई को

मजिस्ट्रियल जांच 9 मई को

 

मुरैना 24 अप्रेल07- जिला दंडाधिकारी मुरैना के आदेशानुसार गढ़िया बुधारा थाना पोरसा में हीरासिंह परिहार के मकान में हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच हेतु नियुक्त जांच अधिकारी संयुक्त कलेक्टर एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री आशकृत तिवारी द्वारा  जांच हेतु नियत तिथि 26 अप्रेल को । अपरिहार्य कारणों से स्थगित करते हुए जांच हेतु 9 मई की तारीख नियत की गई । इच्छुक व्यक्ति अपना लिखित मौखिक साक्ष्य तथा दस्तावेजी साक्ष्य, जानकारी अथवा अन्य अभिलेख नियत तिथि को तहसील कार्यालय पोरसा में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :