बुधवार, 25 अप्रैल 2007

मजिस्ट्रियल जांच के लिए साक्ष्य आमंत्रित

मजिस्ट्रियल जांच के लिए साक्ष्य आमंत्रित

मुरैना 24 अप्रेल07- जिला दंडाधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने गत 16 सितम्बर2006 को पुलिस थाना जौरा क्षेत्रान्तर्गत हुई पुलिस मुठभेड़ में डकैत राजेन्द्र सिंह के धराशायी होने संबंधी घटना के कारणों एवं परिस्थितियों की जांच हेतु मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये हैं । जांच हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी जौरा श्री एन.एस.भदौरिया को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया हैं ।

       जांच अधिकारी द्वारा उक्त डकैत के पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारे जाने संबंधी घटना के कारणों एवं परिस्थितियों के संबंध में 2 मई को पूर्वान्ह 11.30 बजे विश्राम गृह पगारा कोठी में और 9 मई को पूर्वान्ह 11.30 बजे विश्राम गृह जल संसाधन जौरा में जांच की कार्रवाई की जायेगी ।घटना के संबंध में जानकारी रखने वाले व्यक्ति नियत समय व स्थान पर उपस्थित होकर अपना कथन अथवा साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :