जन शिकायत निवारण शिविर में अनुपस्थित चौदह अधिकारियों को नोटिस
मुरैना 25 अप्रेल07- राज्य शासन के निर्देशानुसार 16-17 अप्रेल को स्थानीय टाऊन हॉल में आयोजित जन शिकायत निवारण शिविर में अनुपस्थित रहे चौदह अधिकारियों को कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है । इस शिविर में अधिकारियों को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये थे । निर्देशों के बाबजूद भी अनुपस्थित रहने वाले इन अधिकारियों को नोटिस जारी कर कहा गया है कि इस अनुपस्थिति के लिए क्यों न उनके विरूद्व अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाय । नोटिस का जबाब तीन दिवस में प्रस्तुत करनेकी हिदायत की गई हैं ।
विदित हो कि गत 16-17 अप्रेल को आयोजित जन शिकायत निवारण शिविर में जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण श्री अमरनाथ सिंह, महाप्रबंधक म.प्र. राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण श्री हेमंत खरे, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री नानक सूर्यवंशी, आर.टी.ओ श्री केएन.थापक, प्रभारी खनिज अधिकारी श्री एम.एल.गोयल, उप पंजीयक सहकारी संस्थाए, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय, जिला मलेरिया अधिकारी डा. एम.सी.मंगल, उप संचालक कृषक कल्याण एवं कृषि विकास श्री एन.आर.भास्कर, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री एन.आर.काटोलकर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री जी.एस.यादव, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री ओ.पी.गुप्ता, परियोजना समन्वयक डीपीईपी श्री अशोक कुमार त्रिपाठी और जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम.उपाध्याय निर्देशों के बावजूद भी अनुपस्थित रहे । सभी अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु नोटिस जारी किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें