मजिस्ट्रियल जांच 3 मई को
मुरैना 25 अप्रेल07- जिला दंडाधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने थाना सबलगढ़ की पुलिस अभिरक्षा में इलाज के दौरान 8-9 अप्रेल की दरमियानी रात में संतोष जादौन की मृत्यु संबंधी घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये हैं । इस जांच के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
जांच अधिकारी द्वारा उक्त घटना की परिस्थितियों और तथ्यों की जांच 3 मई को कार्यालयीन समय में तहसील कार्यालय सबलगढ़ में की जायेगी । घटना के सबंध में जानकारी रखने वाले व्यक्ति नियत समय व स्थान पर उपस्थित होकर अपे कथन व साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें