शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020

वोटिंग प्रतिशत टर्नआउट कम होने वाले मतदान केन्द्रों के अन्तर्गत घर-घर जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वीप की गतिविधियां चलायें - कलेक्टर वर्मा

 

 
पिछले चुनावों में वोटिंग प्रतिशत का टर्नआउट कम होने वाले मतदान केन्द्रों के अन्तर्गत घर-घर जाकर लोगों को उनके वोट के महत्व को समझाये। गली, मोहल्लों, कॉलोनियों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वीप की गतिविधियां चलाये। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने गत दिवस नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में नगर निगम कमिश्नर सहित नगरीय निकायों के सीएमओ, जनपद सीईओ को दिये। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा निर्वाचन 2018 में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत अन्य राज्यों में हुये मतदान की तुलना में बहुत अच्छा रहा था, जिसकी प्रशंसा आयोग द्वारा की गई थी। जबकि लोकसभा निर्वाचन 2019 में वोटिंग 9 प्रतिशत कम रही। कलेक्टर ने स्वीप के अन्तर्गत आयुक्त नगर निगम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरीय निकायों के सीएमओ ऐसे मतदान केन्द्रों को चिन्हित करेंगे, जहां पुरूष एवं महिला वोटर टर्नआउट कम हो रहा है। सीएमओ शहरी क्षेत्र में 50 प्रतिशत मतदान केन्द्र, नगर निगम क्षेत्र में 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों एवं ग्रामीण क्षेत्र में 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन कर सूची उपलब्ध करावें। इन मतदान केन्द्रों के चिन्हांकन उपरान्त घर-घर जाकर स्वीप के तहत विशेष गतिविधियां चलायें। वोटर टर्नआउट अच्छा कवर होने पर जिला स्तर पर उस अधिकारी को पुरूस्कार दिया जायेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह, अपर कलेक्टर श्री उमेश शुक्ला, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, एसडीएम सबलगढ़ सुश्री अंकिता धाकरे, पांचो विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफीसरों सहित उप चुनाव 2020 के लिये बनाये गये समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं :