सोमवार, 12 अक्टूबर 2020

कांग्रेस प्रत्याशी मावई के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ आज, नामांकन भी दाखिल करेंगे

 

मुरैना 12 अक्टूबर 2020 , ग्वालियर टाइम्स ।
उपचुनाव-2020 में विधानसभा क्षेत्र क्रं. 6 मुरैना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राकेश मावई के मुरैना शहर में चुनाव कार्यालय का आज 12 अक्टूबर सोमवार को शुभारंभ होगा। जिसके बाद सोमवार को ही प्रत्याशी श्री मावई द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। 
कांग्रेस जिला प्रवक्ता राजेन्द्र यादव ने बताया कि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्य शासन के पूर्व मंत्री रामनिवास रावत द्वारा एमएस रोड स्थित वासुदेव  गार्डन में सुबह 10 बजे कांग्रेस प्रत्याशी श्री मावई के शहर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन के बाद प्रत्याशी श्री मावई कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ब्लॉक, मोर्चा, मण्डलों सहित प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं :