गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

ग्वालियर टाइम्स का मुरैना ब्यूरो कार्यालय बंद कर दिया गया है

 स्तरहीन और विलंब से पोस्टिंग करने के कारण तथा हमारी प्रायवेसी पोलिसी और टर्म्स एंड कंडीशन्स का लगातार उल्लंघन के कारण और ग्वालियर टाइम्स की आफिशियल थीम हटाने और फीड सेटिंग्स बंद करने एवं मनचाहे परिवर्तन करने व ग्वालियर टाइम्स के डोमेन नाम वेब पेज से हटाने के कारण , ग्वालियर टाइम्स का मुरैना ब्यूरो कार्यालय आज से बंद कर दिया गया है , इसके साथ ही मुरैना ब्यूरो के फोटो समाचार भी आज से बंद कर दिये गये हैं दूसरे किसी व्यक्ति की नियुक्ति होने पर आपको अवगत करा दिया जायेगा । तब तक ग्वालियर टाइम्स के प्रधान कार्यालय से ही मुरैना समाचारों का प्रकाशन किया जाता रहेगा और सतत रहेगा । 

नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनंद '' सी ई ओ एवं प्रधान संपादक , ग्वालियर टाइम्स समूह

कोई टिप्पणी नहीं :