मुरैना | 11-अक्तूबर-2020
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री रवीन्द्र कुमार ने
सुमावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अल्लाबेली चौकी पर वाहनों की चेकिंग की।
चेकिंग के दौरान धोलपुर की ओर से आ रही इनोवा कार क्रमांक यूपी-80-ईटी-3338
की चैकिंग की गई। जिसमें 106 जोड़ पायजेब बेग में रखे हुये मिले। जिसका
वजन लगभग 6 किलोग्राम था, चांदी की कीमत 3 से 4 लाख रुपये बताई गई। जब वाहन
चालक से बात की तो उनके द्वारा बताया गया कि वह पायजेब मथुरा से ग्वालियर
ले जा रहे हैं। चेकिंग टीम द्वारा चांदी का बिल मांगा गया तो वह बिल
प्रस्तुत नही कर पाये और मोके पर एफएसटी टीम ने पंचनामा बनाकर सामग्री जप्त
कर कार्रवाही की। चेकिंग के दौरान लाइजनिंग ऑफिसर श्री रहीम चौहान सहित
एफएसटी टीम और पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें