शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

प्राप्त शिकायतों का निराकरण के लिये संभाग स्तर पर दल गठित

 मुरैना | 17-अक्तूबर-2020

      विधानसभा उपचुनाव 2020 के दौरान निर्वाचन आयोग, शासन के विभिन्न विभागों एवं अन्य व्यक्तियों से प्राप्त शिकायतों की जांच के लिये चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने संभाग स्तर पर जांच दल गठित किया है। जांच दल शिकायतों की जांच करके अपना प्रतिवेदन कमिश्नर श्री मिश्रा को देंगे।    
    गठित दल में अपर आयुक्त श्री अशोक कुमार चौहान, संभागीय महिला एवं बाल विकास के संयुक्त संचालक श्री डी.के. सिद्धार्थ, चंबल मण्डल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रभारी अधीक्षण यंत्री श्री आर.एन. करैया और डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री प्रदीप पाराशर को रखा है।

कोई टिप्पणी नहीं :