मुरैना 11 अक्टूबर , ग्वालियर टाइम्स । कल सुबह 8 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक काटी गई बिजली कटौती घोषित करके की गई थी ।
और आज फिर पहले की ही तरह , कल से पहले की तरह अघोषित बिजली कटौती जारी है । खबर लिखे जाने और प्रकाशित किये जाने तक बिजली कटौती जारी है ।
उल्लेखनीय है जनता की कमलनाथ सरकार से असंतुष्टि और नकारात्मक वोटिंग के लिये की गई अंधाधुंध और अघोषित बिजली कटौती भी मुख्य वजहों में से एक वजह है , तो इसी बिजली कटौती ने ही सन 2018 के विधानसभा चुनावों में शिवराज सिंह की भाजपा सरकार को जनता ने सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया था ।
कमलनाथ सरकार भी असफल रही बिजली प्रदाय करने और बिलों के फर्जीवाड़े को रोक पाने में बल्कि उल्टे ये समस्यायें चार गुनी ज्यादा बढ़ गईं थीं । उसी कतार के भ्रष्ट बिजली कंपनी के कर्मी अभी तक कार्यरत हैं लिहाजा बोतल भले ही नई हो , शराब वही घटिया और पुरानी ही है , सो चाल चरित्र और चेहरा तो मुनासिब बदलने से रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें