विधानसभा उप निर्वाचन 2020 मुरैना जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में
संपन्न होना है। इसके लिये पुलिस सहित पांचो प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग
ने नियुक्त कर दिये है। इनमें से पुलिस, सामान्य प्रेक्षक आज मुरैना आ चुके
हैं। आने के बाद 16 अक्टूबर से अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण के लिये
पहुंचेंगे और चुनाव की हर गतिविधियों पर नजर बनाये रखेंगे। उन्हें प्रतिदिन
की रिपोर्ट राज्य एवं भारत निर्वाचन आयोग को देंगे। यह निर्देश कलेक्टर
एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने गत दिवस नवीन कलेक्ट्रेट
सभाकक्ष में अधिकारियों को दिये। उन्होंने बताया कि पांचो प्रेक्षक अब
देवरी सर्किट हाउस पर ठहरेंगे। देवरी सर्किट हाउस पर सभी व्यवस्थायें माकूल
रहें। जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी है, वे अधिकारी पूर्ण
जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों के प्रति खरे उतरें। मुझे कोई प्रेक्षक
फोन करके किसी समस्या समाधान के लिये सूचित न करें। उन्होंने कहा कि
विशेषकर देवरी सर्किट हाउस पर विद्युत निर्वाध रहे। इसके साथ ही लाइजनिंग
अधिकारी वाहन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, इंटरनेट, समाचार पत्र, अन्य आवश्यक
सुविधायें उनको सुगमता से उपलब्ध रहें।
विधानसभा उप निर्वाचन
हेतु जौरा, सुमावली के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री अनिमेष कुमार पाराशर
(आई.ए.एस.) इनका मोबाइल नम्बर 6261874538 है। इनके लायजनिंग ऑफीसर
अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सबलगढ़ श्री पुष्कल प्रताप रहेंगे।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र मुरैना, दिमनी, अंबाह के लिये सामान्य
प्रेक्षक श्री अहमद नदीम होंगे। श्री नदीम वन विभाग विश्राम गृह देवरी पर
रूकेंगे। इनके लायजनिंग ऑफीसर कार्यपालन यंत्री श्री जीके श्रीवास्तव
होंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9993933514 है। इनके लायजनिंग ऑफीसर सहायक
यंत्री गृह निर्माण मंडल श्री कोशलेन्द्र चतुर्वेदी होंगे। इनका मोबाइल
नम्बर 9406912127 है तथा जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह विधानसभा
क्षेत्र के लिये पुलिस प्रेक्षक के श्री अनूप बिरथर होंगे। ये देवरी रेस्ट
हाउस मुरैना में रूकेंगें। इनके लायजनिंग ऑफीसर उप निरीक्षक पुलिस श्री
जोगेन्द्र यादव होंगे। इनका मोबाइल नम्बर 8719003833 है। रिजर्व में
लायजनिंग ऑफीसर कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री विनोद कुमार
श्रीवास्तव होंगे को रखा गया है। इनका मोबाइल नम्बर 7000826450 है।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम
निर्देशन पत्र दाखिल किये
-
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17
उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल क...
4 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें