शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

प्रेक्षकों के लिये लायजनिंग ऑफिसर नियुक्त

 

सामान्य प्रेक्षक द्वय पीडब्ल्यूडी रेस्ट पर रूकेंगे: सायं 4 से 5 बजे तक लोंगो से मिलेंगे
मुरैना | 17-अक्तूबर-2020
      विधानसभा उप निर्वाचन 2020 मुरैना जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न होना है। इनके लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 2 सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किये गये है। जिसमें विधानसभा उप निर्वाचन जौरा, सुमावली के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री अनिमेष कुमार पाराशर को नियुक्त किया है। श्री पाराशर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस मुरैना में रूकेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 6261874538 है। इनके लायजनिंग ऑफीसर लोक निर्माण विभाग सबलगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी श्री पुष्कल प्रताप है।    इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र मुरैना, दिमनी, अंबाह के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री अहमद नदीम होंगे। श्री नदीम पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस मुरैना में ठहरें है। इनका मोबाइल नंबर 7987610577 है। इनके लायजनिंग ऑफीसर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री जीके श्रीवास्तव होंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9993933514 है।   
      दोंनो प्रेक्षकों से जो भी आमजन मिलना चाहते है, वे सायं 4 बजे से 5 बजे तक स्थानीय रेस्ट हाउस (सर्किट हाउस) के बैठक में मिल सकते है। अथवा जो लोग मोबाइल नम्बर पर संपर्क करना चाहते है वे दिये गये नंबरों पर संपर्क कर सकते है।
व्यय प्रेक्षक द्वय वनविभाग के देवरी रेस्ट हाउस रूकेंगे: 19 अक्टूबर को मुरैना आयेंगे
    विधानसभा क्षेत्र जौरा, सुमावली और मुरैना के लिये व्यय प्रेक्षक श्री रवीन्द्र कुमार है। श्री कुमार वनविभाग के देवरी रेस्ट हाउस रूके है। इनके लायजनिंग ऑफीसर एसडीओ वन श्री देवेन्द्र सिंह है। इनका मोबाइल नम्बर 9424591801 है। दिमनी एवं अंबाह के लिये व्यय प्रेक्षक श्री अंकुर यादव है। इनके लायजनिंग ऑफीसर गृह निर्माण मंडल के सहायक यंत्री श्री कोशलेन्द्र चतुर्वेदी होंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9406912127 है।
पुलिस प्रेक्षक श्री अनूप बिरथर समर हाउस में रूकेंगे
    जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह विधानसभा क्षेत्र के लिये पुलिस प्रेक्षक श्री अनूप बिरथर मुरैना आ चुके है। वे समर हाउस मुरैना में रूकेंगें। इनका मोबाइल नम्बर 8770624914 है। इनके लायजनिंग ऑफीसर उप निरीक्षक पुलिस श्री जोगेन्द्र यादव है। इनका मोबाइल नम्बर 8719003833 है।  

कोई टिप्पणी नहीं :