शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

पेम्प्लेट्स एवं पोस्टर पर मुद्रक व प्रकाशक का नाम एवं प्रतियों की संख्या का उल्लेख अनिवार्य

 मुरैना | 17-अक्तूबर-2020

   भारत निर्वाचन आयोग एवं प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रिंटिंग प्रेस के मुद्रक एवं प्रकाशकों के लिये दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुपालन में सभी प्रिंटिंग प्रेस के संचालको को पत्र लिखकर आयोग के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गये हैं।
   प्रिंटिंग प्रेस इत्यादि फर्मों को लिखे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि चुनावी प्रचार-प्रसार के लिये मुद्रित पेम्प्लेट्स, पोस्टर इत्यादि प्रचार सामग्री पर मुद्रक एवं प्रकाशक का पूरा नाम, पता तथा मुद्रित प्रतियों की संख्या का उल्लेख करना अनिवार्य है। साथ ही चुनाव प्रचार से संबंधित मुद्रित सामग्री की एक-एक प्रति कलेक्टरेट स्थित एमसीएमसी कक्ष में तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में तत्काल प्रस्तुत करना होगी । पेम्प्लेट्स एवं पोस्टर इत्यादि पर होने वाला व्यय संबंधित प्रत्याशी के चुनावी खर्चे में शामिल किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं :